कलयुगी मां 10 दिन के नवजात बच्चे को लावारिस छोड़ हुई फरार…ऑटो से भागते देखा ग्रामीणों ने..बच्चा स्वस्थ… जिला हॉस्पिटल में एडमिट…
कलयुगी मां 10 दिन के नवजात बच्चे को लावारिस छोड़ हुई फरार…ऑटो से भागते देखा ग्रामीणों ने..बच्चा स्वस्थ… जिला हॉस्पिटल में एडमिट…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र मे एक अज्ञात कलयुगी मां ग्राम चिरमी निवासी एक किसान के घर के आंगन में रखे खाट पर अपने बच्चे को छोड़कर फरार हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिरमी के सड़क पारा निवासी सेवक राम के घर के बाहर रखें खाट पर मंगलवार की शाम एक अज्ञात महिला अपने बच्चे को छोड़कर भाग गई जिससे पूरे ग्राम में सनसनी फैल गई तथा स्थानीय निवासियों मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसमें पुलिस द्वारा जांच की जा रही है । बच्चे को जिला चिकित्सालय में एडमिट किया गया है जहां वह स्वस्थ है। बाल सरंक्षण अधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया है।
स्थानीय लोगों ने महिला को ऑटो से भागते देखा
मंगलवार की देर शाम स्थानीय निवासियों द्वारा महिला को बच्चा रखकर ऑटो से भागते हुए देखा गया है। जिससे यह मामला किसी गंभीर बात की ओर इशारा कर रहा है।