मंदिर में मत्था टेक.. अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की श्रीमती कंचन जायसवाल में वार्ड नंबर 28 के लिए भरा नामांकन… महापौर पद की हैं प्रबल दावेदार
भाजपा की कद्दावर महिला नेत्री नीलम सलूजा से है मुकाबला..
अनूप बड़ेरिया
शहर घमासान 2019 नगरी निकाय चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कोरिया जिले की इकलौती नगर पालिक निगम चिरमिरी के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कंचन जायसवाल ने वार्ड क्रमांक 28 से पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के पूर्व श्रीमती कंचन जायसवाल ने अपने पति मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के साथ जाकर गोदरी पारा स्थित शिव मंदिर में मत्था टेक भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ श्रीमती कंचन जायसवाल ने निर्वाचन कार्यालय जाकर निर्वाचन अधिकारी कौशल तेंदुलकर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्रीमती कंचन जायसवाल का मुकाबला अपने वार्ड में भाजपा के कद्दावर नेत्री श्रीमती नीलम सलूजा से हैं जो कि पूर्व में भी पार्षद रह चुकी है।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती कंचन जायसवाल चिरमिरी नगर निगम के लिए कांग्रेस की ओर से महापौर पद की प्रबल दावेदार भी हैं ।
श्रीमती कंचन जायसवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अपने वार्ड से भारी मतों से विजयी होंगी। महापौर पद के दावेदार के संबंध में उन्होंने कहा कि मुझसे भी कई सीनियर ने प्रिया हैं इस संबंध में आलाकमान ही अंतिम निर्णय लेगा।
इस दौरान विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि हमारे सभी पार्षद उम्मीदवार नगर निगम चिरमिरी की 40 सीटें जीतकर चिरमिरी चहुँमुखी विकास करने में अपना योगदान देंगे।