12 दिसम्बर को होगा जिलास्तरीय युवा महोत्सव… तैयारियों की हुई समीक्षा बैठक…

12 दिसम्बर 2019 को जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी हेतु एसडीएम बैकुंठपुर एएस पैकरा द्वारा बैठक का आयोजन कर आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में कार्यो का विभाजन कर अलग-अलग दायित्व सौपे गए बैठक में कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य रंजना कच्छप, रामानुज महाविद्यालय के प्राध्यापक एमसी हिमधर, हायर सेकंडरी खर के प्राचार्य आरपी पैकरा, रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य कृपा कल्याणी टोप्पो, हाई स्कूल सलका प्राचार्यशशि बाला खलखो,आईसेक्ट प्राचार्य नरेश सोनी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल, खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह, सभी ब्लॉकों के नोडल अधिकारी, सभी शैक्षिक समन्वयक, पीटीआई व निर्णायक शामिल हुए।