कोरिया के माटी पुत्र… महेन्द्र तिवारी हुए प्रमोट.. बने डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स जीएसटी…अंचल के कद्दावर भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी के बड़े भाई हैं महेंद्र..
रमेश तिवारी
कोरिया जिले के घुघरा-सोनहत निवासी महेंद्र तिवारी ने एक बार पुनः क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बचपन से ही ग्राम घुघरा में पढ़ कर बढ़े महेंद्र तिवारी ने अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत सांख्यिकी अधिकारी से की थी।
पीएससी से चयनित होकर नायब तहसीलदार
बने एवं सरगुजा में अपनी सेवाएं दे चुके श्री तिवारी का चयन पूर्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पद पर भी हुआ था। लोक सेवा परीक्षा पुनः उत्तीर्ण कर सेल टेक्स विभाग में वाणिज्यिक कर अधिकारी पद पर चयन होने के बाद राज्य कर सहायक आयुक्त बनें और वर्तमान में लोक सेवा आयोग में डीपीसी उपरांत डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स जीएसटी पर पदोन्नत होकर राज्य सेवा में प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी बने हैं। उनकी पदस्थापना राजनांदगांव से संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में हुई है ।
आपको बता दें की अंचल के कद्दावर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी महेंद्र के छोटे भाई हैं।
श्री तिवारी की इस उपलब्धि पर परिवारजन व शुभचिंतकों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।