जब कलेक्टर ने खुद काटा चारा..नरकेली गौठान का निरीक्षण कर दिए आवश्यक इंस्ट्रक्शन…
जब कलेक्टर ने खुद काटा चारा..नरकेली गौठान का निरीक्षण कर दिए आवश्यक इंस्ट्रक्शन…
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर डोमन सिंह सोमवार को विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम नरकेली में निर्मित गौठान के निरीक्षण हेतु पहुंचे। यहां कलेक्टर ने गौठान में आने वाले मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को गौठान परिसर में भूमि का चिन्हांकन कर नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने गौठान में स्थापित चेप कटर का निरीक्षण किया। चेप कटर का इस्तेमाल चारा कटाई हेतु किया जाता है। कलेक्टर ने स्वयं चेप कटर चलाकर इसकी जांच की। जांच के दौरान खामियां पाई जाने पर उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र चेप कटर को सुधरवाने के निर्देश दिए। खुले में स्थापित चेप कटर पर उन्होंने कहा कि चेप कटर को किसी छायादार जगह पर शिफ्ट किया जाए, जिससे धूप-बारिश की स्थिति में चारा काटने वाले को सहूलियत हो और चेप कटर भी सुरक्षित रहे।
इसके साथ ही कलेक्टर ने मवेशियों के लिए चारा हेतु लाए गए पैरा को मचान बनाकर सुरक्षित रखने एवं अपशिष्ट को एकत्र करवाकर वर्मीकम्पोस्ट तैयार किये जाने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गौठान की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण तथा मवेशियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान संबंधित अधिकारी सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।