रूम दिखाने के बहाने फोटो खींचकर करने लगा छेड़छाड़.. फिर देने लगा यह धमकी… पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार…
9 December 2019
रूम दिखाने के बहाने फोटो खींचकर करने लगा छेड़छाड़.. फिर देने लगा यह धमकी… पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार…
अनूप बड़ेरिया
कॉलेज की छात्रा से दोस्ती कर उसे अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ के झगराखांड रोड निवासी 24 वर्षीय युवती ने मनेंद्रगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मोहम्मद सुहैल निवासी धनपुरी, बुढ़ार जिला शहडोल से मनेंद्रगढ़ कॉलेज के पास मुलाकात हुई और आपस में बातचीत होने लगी। 3 फरवरी 2019 को विवेकानंद कॉलेज से परीक्षा देकर लौटते वक्त युवती से आरोपी सुहैल कॉलेज के बाहर मिला और रूम दिखाने के बहाने अपने घर ले गया। जहां वह युवती का हाथ पकड़ कर फोटो खींच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। युवती के मना करने पर आरोपी ने माफी मांग कर बातचीत बंद कर दिया। इसके बाद भी आरोपी सुहैल युवती के घर के सामने आकर धमकी देने लगा कि तुम्हें और तुम्हारे घर वाले को मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा। मामला दर्ज करने के बाद मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी धनपुरी, बुढ़ार जिला शहडोल से 9 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे