बैकुण्ठपुर एमएलए श्रीमती अंबिका सिंहदेव से अमेरिकन काउंसलेट जनरल ने की मुलाकात… महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण के संबंध में हुई चर्चा… भविष्य में मिल सकता है कोरिया को लाभ..
बैकुण्ठपुर एमएलए श्रीमती अंबिका सिंहदेव से अमेरिकन काउंसलेट जनरल ने की मुलाकात… महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण के संबंध में हुई चर्चा… भविष्य में मिल सकता है कोरिया को लाभ..
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव सेे आज रायपुर के गढ़कलेवा में अमेरिका के काउंसलेट जनरल डेविड जे.रेंज के नेतृव में मुम्बई के अमेरिकन एम्बेसी से आए एक प्रतिनिधि मंडल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के साथ प्रतिनिधिमंडल ने कोरिया जिला सहित छग में महिला सशक्तिकरण व पयार्वरण के सम्बंध में भी चर्चा की गई। वही कोरिया जिले के लिए भी इस सम्बंध में कई प्लानिंग की गई। इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की। बैकुंठपुर विधायक श्रीमती सिंहदेव और अमेरिका के काउंसलेट एवं अमेरिकन एंबेसी के प्रतिनिधि मंडल के साथ ही इस बैठक को कोरिया जिले के हिसाब सेे काफी से काफी अहम माना जा रहा है। जिसका लाभ भविष्य में कोरिया को मिलेगा।