मौसम ने ली छींक..तो 12 घण्टे से बिजली गुल..लोगो को हुई परेशानी..
मौसम ने ली छींक..तो 12 घण्टे से बिजली गुल..लोगो को हुई परेशानी..
मौसम ने तेवर क्या बदले.. बिजली विभाग के मेंटेनेंस की पोल खुल गई। पिछले 12 घंटों से मुख्यालय सोनहत मे ब्लैक आउट 2 दिनों से बदले मौसम के कारण रविवार सुबह 6:00 बजे से बिजली गुल होने के बाद शाम 6:00 बजे तक बिजली नहीं आई सोनहत क्षेत्र में दिनभर अंधेरा छाया रहा जहां हल्की-फुल्की बारिश होने के कारण सोनहत क्षेत्र में दिनभर बिजली गुल रहा बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे जिससे पता चलता है कि बिजली विभाग कितना लापरवाही कर रहा है 1 दिन की बारिश से ही लाइट दिनभर गोल रहा । मुख्यालय के अंतर्गत बुढ़ार मार्ग के खेत किनारे बिजली का तार टूट गया था जिसे बनाने में 12 घंटा लग गए फिर भी बिजली नहीं आई।इस विषय में विभाग के कर्मचारीयो से फोन मे लोगो ने जानकारी लेना चाहा लेकिन सभी का फोन बंद आया ठंन्ड के दिनों में बिजली गुल होने से लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा। जिससे दिनभर सोशल मीडिया मे लोगों की नाराजगी देखने को मिली।