जब विधायक विनय प्रचार छोड़ एक्सीडेंट में घायल युवक की जख्मी आंख का इलाज करने पहुंच गए…ऐसा विधायक और कहां मिलेगा…डॉक्टर विधायक का फायदा मिल रहा लोगो को..
जब विधायक विनय प्रचार छोड़ एक्सीडेंट में घायल युवक की जख्मी आंख का इलाज करने पहुंच गए…ऐसा विधायक और कहां मिलेगा…डॉक्टर विधायक का फायदा मिल रहा लोगो को..
अनूप बड़ेरिया
विधायक के रूप में डॉक्टर को चुनने का फायदा चिरमिरी के लोगो को लगातार मिल रहा है। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल जहां लोगो की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में सुपर मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल खोलने की तैयारी में लगे हैं। वहीं चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ के लोगो को स्थानीय स्तर से लेकर राजधानी रायपुर तक हर प्रकार के उच्चतम इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।
लोगो के स्वास्थ्य की सदैव चिंता करने वाले विधायक डॉ. विनय जायसवाल गत दिनों नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे, तभी जनसम्पर्क के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि वार्ड क्रमांक 37 में जीतू कॉलोनी में एक लड़के का एक्सीडेंट हो गया है, जिससे उसकी एक आंख बुरी तरह जख्मी हो गयी है। जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक के अंदर का डॉक्टर दिल बैचेन हो उठा और फौरन ही वह लड़के के उपचार के लिए प्रचार छोड़ दिए। जहां जा कर उन्होंने मरीज की आंख की जांच कर उसे उचित दवा देकर स्वास्थ्य परामर्श दिए। जिसके बाद अब क्षेत्र के लोगो को लग रहा है कि उन्होंने विधायक के रूप में डॉक्टर का चयन कर सही किया है।