डायरेक्टर ने की पुष्टि 3200 बटेर व चूजों की हुई है मौत…हेचरी प्रभारी ने कहा था 150…पीएम रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित बीमारी से मौत…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के सरकारी हेचरी में विगत दिनों हजारों की संख्या में मुर्गी व बटेर की मौत हुई थी। जिस पर हेचरी प्रभारी महेंद्र प्रताप ने कहा कि केवल 100-150 की संख्या में ही मौत हुई है। इस मामले की गूंज राजधानी तक पहुंचने के बाद सोमवार को पशु चिकित्सा एवं पशु पालन सेवाएं विभाग के प्रभारी डायरेक्टर केके ध्रुव सोमवार को इस मामले की तहकीकात करने पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी पिछले हफ्ते जैसे ही मिली उन्होंने वेंटनरी कॉलेज अंगोरा की एक टीम बना कर जांच के लिए भेजा व इसके अलावा बैकुंठपुर में विभाग के 4 सदस्यों का भी एक जांच दल बनाया गया। वहीं केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान बरेली से आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बटेर व मुर्गी चूजों की मौत साल्मोनेला इक्रोलाइब नामक संक्रमित बीमारी से हुई है। जिसमे अब तक 1200 मुर्गी व 2000 हजार बटेर की मौत हो गयी। इस संक्रमण से अभी रोजाना 70-80 चूजों व बटेरों की मौत सम्भावित है। इसका इलाज आरम्भ कर दिया गया है, इन चूजों व बटेरो को एंटीबायोटिक व जरूरी दवाओं का डोज आरम्भ कर दिया गया है। जिससे जल्द ही इस बीमारी पर रोक लगेगी।