शाहरुख खान ने प्रेस वार्ता कर कहा…हां मैं हूँ असली किन्नर…मेल किन्नर हूं… कोई शौक से नही पहनता साड़ी…
अनूप बड़ेरिया
हाल ही में कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत खांडा निवासी शाहरुख उर्फ शालू को एक पुराने सड़क दुर्घटना मामले में पुलिस ने उसे किन्नर के वेश में सूरजपुर से गिरफ्तार किया था।
जेल से छूटने के बाद शाहरुख खान उर्फ शालू खान ने बैकुंठपुर के रेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि वह बचपन से ही मेल किन्नर है। वह कोई नकली किन्नर नही बल्कि असली किन्नर है। शाहरुख उर्फ शालू ने कहा कि कोई भी मर्द शौक से साड़ी नही पहनता है। वही भी अपनी शारीरिक कमजोरी की वजह से साड़ी पहन कर किन्नरों के साथ रह कर अपना जीवन यापन कर रहा है। शाहरुख ने बताया कि एक्सीडेंट का बाद वह भेष बदल कर नही बल्कि अपने वास्तविक रूप में ही किन्नर बन कर अपनी आजीविका चला रहा था। इसकी पुष्टि उसके साथ आए साथियो ने भी मीडिया के सामने की।