कोरिया के विकास बनेंगे अंतर्राष्ट्रीय मॉडल..कोरिया सहित छग का बढ़ा गौरव..दिल्ली में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फैशन फ्यूजन मॉडलिंग शो में करेंगे परफॉर्मेंस…
कोरिया के विकास बनेंगे अंतर्राष्ट्रीय मॉडल..कोरिया सहित छग का बढ़ा गौरव..दिल्ली में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फैशन फ्यूजन मॉडलिंग शो में करेंगे परफॉर्मेंस…
अमरजीत सिंह
कोरिया जिले के बैकुंठपुर एसईसीएल निवासी विकास यादव उम्र 18 वर्ष का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फैशन फ्यूजन मॉडलिंग शो के लिए किया गया है। जो शहर वासियों व कोरिया जिले के लिए बड़े हर्ष की बात है।
विकास यादव का चयन बिलासपुर में आयोजित जीरन प्रोडक्शन फैशन शो ऑडिशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुए।
उल्लेखनीय है कि इस छोटी जगह में रहने वाले विकास को शुरू से ही मॉडलिंग करने का शौक रहा है। विकास स्कूलों मेंं आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों में भी भागीदारी कर चुका हूं। जिसके माध्यम से फैशन शो व मॉडलिंग को लेकर उसे बहुत कुछ सीखने को मिला व प्रैक्टिस भी होती रही।
विकास ने बताया कि मुझे अपने दोस्तों के माध्यम से 19 दिसंबर गुरुवार को बिलासपुर के तेलीपारा में आयोजित होने वाले जीरन प्रोडक्शन मॉडलिंग ऑडिशन कार्यक्रम की जानकारी मिली तथा मैंने तुरंत फॉर्म सबमिट कर पंजीयन कराया। जिसके बाद ऑडिशन में जाकर मैंने भारत के सभी राज्यों से तैयारी के साथ अपनी मॉडलिंग का प्रदर्शन करने आए लोगों के बीच तथा छत्तीसगढ़ से भी अपनी मॉडलिंग कला दिखाने गए 15 प्रतिभागियों के साथ रेंप में मॉडलिंग करते हुए, मैंने अपनी मेहनत व लगन से छत्तीसगढ़ के 15 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ 2020 के मार्च महीने में दिल्ली में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फैशन फ्यूजन मॉडलिंग शो के लिए छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व करते हुए कोरिया जिले से मुझे सेलेक्ट किया गया है। ऑडिशन में 28 वर्ष तक के मॉडल्स ने अपनी भागीदारी की थी। जिसके लिए मुझे और ज्यादा मेहनत और प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है। जिसे मैंने शुरू भी कर दिया है। बिलासपुर में आए हुए सभी मॉडल्स को देखकर मुझे बहुत कुछ और सीखने को मिला है।
बिलासपुर ऑडिशन में विकास 18 वर्ष के सबसे कम उम्र के मॉडलर थे। विकास बैकुंठपुर में आईटीआई कॉलेज का छात्र है। दिल्ली में हो रहे अंतरराष्ट्रीय फैशन फ्यूजन मॉडलिंग शो के लिए चयनित होकर विकास यादव ने अपने माता पिता,शहर, जिला समेत छत्तीसगढ़ राज्य का नाम भी गर्व से ऊंचा किया है। अंतर्राष्ट्रीय मॉडलिंग कार्यक्रम में चयनित होने पर शहर वासियों समेत राज्य के लोगों ने भी विकास को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। जिससे कि अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम भी रोशन कर सके।