विधायक डॉ. विनय की कार्यशैली से प्रभावित होकर एक निर्दलीय पार्षद कांग्रेस में शामिल..चिरमिरी नगर निगम में अब कांग्रेस पार्षदों की संख्या हुई 25..नवनिर्वाचित पार्षदों का हुआ सम्मान..महापौर के लिए विनय ने कहा कि आलाकमान करेगा डिसाइड…
विधायक डॉ. विनय की कार्यशैली से प्रभावित होकर एक निर्दलीय पार्षद कांग्रेस में शामिल..चिरमिरी नगर निगम में अब कांग्रेस पार्षदों की संख्या हुई 25..नवनिर्वाचित पार्षदों का हुआ सम्मान..महापौर के लिए विनय ने कहा कि आलाकमान करेगा डिसाइड…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम में एक नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गई है, जिससे अब नगर निगम चिरमिरी में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है ।
आज मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल के निवास पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक आहूत की गई। जिसमे सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस के पार्षद गण एवं कांग्रेस जन उपस्थित हुए। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं मेयर के.डोमरु रेड्डी उपस्थित रहे।
इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का परिचय एवं साल व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान निर्दलीय पार्षद रुप मे वॉर्ड क्रमांक 21 से 259 मतों से शानदार जीत हासिल करने वाली फिरोजा बेगम ने कांग्रेस में शामिल होकर अपना समर्थन दिया।
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की बम्फर जीत के बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों की विशेष बैठक रखी गई। इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को साल व श्री फल दे कर उन्हें सम्मानित कर बधाई दी।
विधायक ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को केवल पार्टी नही बल्कि हम सभी को संकल्पित रूप से अपने – अपने क्षेत्र में कार्य करें पार्टी के गाइडलाइन आलाकमान के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे विजयी हुए पार्षदों ने ऐतिहासिक जीत के साथ-साथ गौरव देने का भी काम किया है, पिछले 15 सालों में पहली बार ऐसा अवसर आया है 25 पार्षदों के साथ नगर निगम में कांग्रेस का परचम लहराया।
अगली कड़ी में के.डोमरु रेड्डी ने कहा कि पार्टी अधिकृत रूप से जिसे भी महापौर व सभापति बनाएगी हमे उसका समर्थन करना होगा। उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों को पार्टी लाइन के साथ रहने की अपील की।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी रामअवतार अलगमकर, प्रकाश तिवारी, बलदेव दास, प्रमोद सिंह, वरुण शर्मा, गोपाल द्विवेदी, दुर्गा केश्वरवानी (अल्लू), राजा मुख़र्जी, विनय रंजन, वाचस्पति दुबे, योगेश साहू, अरुण विश्वकर्मा, चन्द्रभान बर्मन, व सभी नवनिर्वाचित पार्षद गण, कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने महापौर प्रत्याशी के संबंध में कहा कि इस संबंध में प्रदेश आलाकमान जो निर्णय लेगा वही सर्वोपरि होगा उल्लेखनीय है कि महापौर की दौड़ में श्रीमती कंचन जायसवाल, श्रीमती बबीता सिंह एवं श्रीमती गायत्री बिरहा हैं। उल्लेखनीय है कि चिरमी नगर निगम इस बार अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है।