♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बर्ड फ्लू : कोरिया हेचरी के आस-पास की निजी मुर्गी विक्रेताओं से वेटनरी डिपार्टमेंट ने उठाई मुर्गी..दिया मुआवजा.. दुकानदारों का कहना लागत से भी कम मिली रकम..पटवारी भी लगे लोगो को जागरूक करने..गौ रक्षक अन्नू दुबे ने बर्ड फ्लू के नाम पर जताई घोटाले की आशंका…

बर्ड फ्लू : कोरिया हेचरी के आस-पास की निजी मुर्गी विक्रेताओं से वेटनरी डिपार्टमेंट ने डिस्पोजल के लिए उठाई मुर्गी..दिया मुआवजा.. दुकानदारों का कहना लागत से भी कम मिली रकम..पटवारी भी लगे लोगो को जागरूक करने..गौ रक्षक अन्नू दुबे ने बर्ड फ्लू के नाम पर जताई घोटाले की आशंका…

अनूप बड़ेरिया
 
कोरिया जिले की सरकारी हेचरी में बर्ड फ्लू फैलने के पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आसपास के 1 किलोमीटर के एरिया में मुर्गी विक्रेताओं मांस मटन के विक्रेताओं से डिस्पोजल के लिए मुर्गी आदि लेकर उन्हें मुआवजा देने की कार्यवाही आरंभ कर दी है इसके अलावा स्वास्थ विभाग भी लगातार इन क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर रहा है।
पूरे मामले में जिला कलेक्टर डोमन सिंह लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन ने पटवारियों को भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगा दिया है। लेकिन मुर्गी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें मुआवजा लागत से भी कम दिया जा रहा है जिससे उन्हें भारी घाटा हो रहा है। धौराटिकरा निवासी मुर्गी विक्रेता प्रवीर भट्टाचार्य ने बताया कि कड़कनाथ मुर्गे का बाजार मूल्य लगभग ₹75000 होता है लेकिन उन्हें महज मुहावजा राशि ₹6500 ही दिए गए हैं। तक लोगों को ₹22500 का मुआवजा दिया जा चुका है एक आकलन के मुताबिक लगभग ₹45000 का मुआवजा वितरित किया जाना शेष है। लेकिन 1 किलोमीटर के दायरे में अभी भी मांस मटन एवं बिरयानी की खुली हुई है।
 
गौ रक्षक अन्नू दुबे ने बर्ड फ्लू के नाम घोटाले की जताई आशंका:- 
गौ रक्षक अनुराग दुबे अन्नू ने बर्ड फ्लू के नाम पर बड़े घोटाले की साजिश की संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि जब 5 दिसंबर से ही मुर्गियों को मारना आरंभ हो गया था और अलग-अलग लैब में जांच करने के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। तो इतने दिनों से काम कर रहे वहां के मजदूर वह आसपास के रहवासी इस बर्ड फ्लू की चपेट में आना तो दूर उन्हें एक छींक तक नहीं आई। जिससे जाहिर होता है कि बर्ड फ्लू फैला ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से उपसंचालक बघेल कोरिया में पदस्थ हुए हैं तब से ही हेचरी और डेयरी में काफी गड़बड़ियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कहीं वेटरनरी डिपार्टमेंट जिला प्रशासन को गुमराह कर किसी बड़े घोटाले को अंजाम देने की फिराक में तो नही है। अनुराग दुबे ने कहा कि इस संबंध में 26 दिसंबर को कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा जिला मुख्यालय के बीच बसे इस हेचरी को कहीं दूर शिफ्ट कराए जाने की मांग की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close