ग्रामीण अंचलों से निकलती हैं अद्भुत प्रतिभाएं.. जरूरत है इन्हें निखारने की-संजय अग्रवाल… कमल साय स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ.. उद्घाटन मैच में सूरजपुर विजयी…
ग्रामीण अंचलों से निकलती हैं अद्भुत प्रतिभाएं.. जरूरत है इन्हें निखारने की-संजय अग्रवाल… कमल साय स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ.. उद्घाटन मैच में सूरजपुर विजयी…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित ग्राम केनापारा पतरापाली में 25 दिसंबर को स्वर्गीय कमल साय स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण अंचलों से कई छिपी हुई अद्भुत प्रतिभाएं सामने आती हैं बस जरूरत है उन्हें निखारने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
उद्घाटन मैच फुटबॉल क्लब भलुआमुड़ा सूरजपुर और सागरपुर के बीच खेला गया जिसमें भलुआ मुड़ा सूरजपुर की टीम ने एक गोल से विजय हासिल की। वही दूसरे मैच में उदारी और कंचनपुर की टीम ने एक-एक गोल से विजय हासिल की।

इस दौरान अनिल साहू, अमित चिकनजूरी उर्फ गोल्डन, मोहित पैकरा सरपंच आमापारा, मनोज गुप्ता, बिपिन बिहारी जायसवाल, पुष्पलता राजवाड़े, हंसी राजवाड़े, पीके राजवाड़े, मिराज अली, ननकू महाराज, पवन राजवाड़े पार्षद, हेमंत राजवाड़े, लाल दास महंत युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष, विजय देवागन, इंद्र देव पांडेय, कृष्ण कुमार पैकरा, विश्वनाथ राजवाड़े, नानू राजवाड़े, माधव राजवाड़े, नजर राजवाड़े, दरोगा राजवाड़े, समीर जायसवाल, जवाहर राजवाड़े, राम कुमार विश्वकर्मा, बटुलाल बरगाह, सुरेश यादव, सत्य राजवाड़े, मंगलेश्वर राजवाड़े, देसू राजवाड़े, खिलानंद राजवाड़े, संतलाल, राज, सोनू खान, शिवा राजवाड़े एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
