शहर सरकार 2019: 4 जनवरी को मनेंद्रगढ़.. खोंगापानी, नई लेदरी व झगराखाण्ड में 8 को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का होगा चुनाव..6 जनवरी को ननि चिरमिरी में मेयर व सभापति का होगा चुनाव.. शपथ ग्रहण भी..
शहर सरकार 2019: 4 जनवरी को मनेंद्रगढ़.. खोंगापानी, नई लेदरी व झगराखाण्ड में 8 को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का होगा चुनाव..6 जनवरी को ननि चिरमिरी में मेयर व सभापति का होगा चुनाव.. शपथ ग्रहण भी..
अनूप बड़ेरिया
नगरीय निर्वाचन 2019 के तहत नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथग्रहण एवं अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह नगर पालिक निगम चिरमिरी के नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायेंगे।
इसके बाद प्रथम सम्मेलन होगा। जिसमें महापौर, अध्यक्ष एवं 4 अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन होगा।
इसी प्रकार 4 जनवरी को नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ के नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद प्रथम सम्मेलन होगा। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के दो सदस्यों का निर्वाचन होगा। इस सम्मेलन के पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ आकाश छिकारा होंगे।
इसी प्रकार 7 जनवरी को नगर पंचायत खोंगापानी में प्रातः 11 बजे, नगर पंचायत नई लेदरी में दोपहर 1 बजे एवं नगर पंचायत झगराखांड में अपरान्ह 3 बजे नवनिर्वाचित पार्शदों को शपथ अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ आकाष छिकारा दिलायेंगे।

इसके बाद 8 जनवरी को नगर पंचायत खोंगापानी, नई लेदरी एवं नगर पंचायत झगराखांड में प्रथम सम्मेलन होगा। जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
सम्मेलन के लिए डिप्टी कलेक्टर आरपी चौहान नगर पंचायत खोंगापानी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर वीरेन्द्र लकड़ा नगर पंचायत नई लेदरी एवं डिप्टी कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो नगर पंचायत झगराखांड हेतु पीठासीन नियुक्त किये गये हैं।