बर्ड फ्लू : कलेक्टर बंगला सहित आस-पास भी किया गया लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण… स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद.. लोगो को चिकन, अंडा बत्तख न खाने की दी सलाह…
बर्ड फ्लू : कलेक्टर बंगला सहित आस-पास भी किया गया लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण… स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद.. लोगो को चिकन, अंडा बत्तख न खाने की दी सलाह…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की सरकारी हेचरी में बर्ड फ्लू फैलने के साथ ही जिला कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य अमला पूरी तरह मुस्तैद होकर डोर टू डोर सर्वे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें इस संबंध में सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है। इसी तारतम्य में स्वास्थ विभाग की टीम ने शनिवार को कलेक्टर बंगला का भी सर्व किया। इस दौरान पहले में कलेक्टर डोमन सिंह उपस्थित रहे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के डोर टू डोर सर्वे की सराहना कर कहा अभी तक स्थिति सामान्य है ।
उसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम के लोगों ने कलेक्टर बंगला के कॉलोनी के आस-पास के सभी घरों में बर्ड फ्लू का सर्वे कर उन सभी लोगो को चिकन अंडा नही खाने की सलाह दी इस दौरान सर्वे टीम में सुपर वाइजर जेपी सोनवानी, श्रेयांश जायसवाल, दीपक पांडेय, अश्वनी चौबे, प्रशांत गौतम, जगदीश चंचल व आरपी सोलंकी सहित स्वाथ्य अमला उपस्थित रहा।