नए साल का स्वागत करने “उड़ान” में उमड़ी भारी भीड़..आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम.. मासूम बच्चों सहित युवाओं ने दिखाई प्रतिभा…
नए साल का स्वागत करने “उड़ान” में उमड़ी भारी भीड़..आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम.. मासूम बच्चों सहित युवाओं ने दिखाई प्रतिभा..
अनूप बड़ेरिया
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में पुराने वर्ष की विदाई एवं नये वर्ष के स्वागत हेतु आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया के तत्वधान में बाल-युवा नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोरिया जिले के कला प्रेमी युवक-युवतियों सहित नन्हे बालक व बालिकाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम में दूरदराज ग्रामीण अंचलों के बच्चों के साथ साथ बैकुण्ठपुर शहर के हाई प्रोफाईल बच्चों ने भी भाग लिया। तेज बारिश के बावजूद कार्यक्रम देर रात्रि 01 बजे तक चला। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्जवल्लित कर किया गया जिसमें स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह , आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष शकील अहमद, कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र पाण्डे उर्फ डब्बू उपस्थित रहे। कार्यक्रम उड़ान में अपनी प्रतिभा दिखाने लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपना नमांकन दर्ज कराया था। जिसमें केवल 20 प्रतिभागी ही फाईनल राउण्ड के लिए चयनित हुए। कार्यक्रम ठीक शाम 7.30 आरम्भ हो गया और रात्रि 01 बजे समाप्त हुआ।

कार्यक्रम उड़ान को और मनोरंजक बनाने हेतु कुछ विशेष कलाकारो को भी अन्य राज्यों से अमंत्रित किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश से सुप्रसिद्ध गायक अजीत श्रीवास्तव एवं दिल्ली से सुप्रसिद्ध गायिका रूची चाबै विशेष रूप से आयी हुई हुयी थी। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में मुख्यरूप से संचालक शर्मा हास्पिटल बैकुण्ठपुर डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक कोरिया पंकज शुक्ला सहित समस्त कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
