चुनाव में कई गड़बड़ी…करारोपण अधिकारी सस्पेंड… आरक्षण प्रकाशन में की थी गड़बड़ी…
चुनाव में कई गड़बड़ी…करारोपण अधिकारी सस्पेंड… आरक्षण प्रकाशन में की थी गड़बड़ी…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने जनपद पंचायत सोनहत के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुसंशा पर जनपद पंचायत सोनहत के करारोपण अधिकारी जगन्नाथ गुप्ता को ग्राम पंचायत रजौली, बोड़ार एवं लटमा के प्रवर्गवार आरक्षण की अंतिम सूचना के प्रकाशन में अवैधानिक रूप से छेड़-छाड़ कर प्रकाशन करने के परिणाम स्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय उप संचालक पंचायत जिला कोरिया नियत किया गया है, साथ ही इस अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।