कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही… पटना पुलिस ने पकड़ा 24 लाख का गांजा… स्कॉर्पियो से उड़ीसा से ला रहे थे बैकुण्ठपुर.. पुलिस के रोकने पर बैरिकेट तोड़कर भागे..पीछा कर पुलिस ने पकड़ा..
कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही… पटना पुलिस ने पकड़ा 24 लाख का गांजा… स्कॉर्पियो से उड़ीसा से ला रहे थे बैकुण्ठपुर.. पुलिस के रोकने पर बैरिकेट तोड़कर भागे..पीछा कर पुलिस ने पकड़ा..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामले में 3 क्विंटल 5 किलो गांजा जप्त कर चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। जब्त किए गए गांजे की कीमत ₹24.40 लाख बताई जा रही है।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार आज 3 जनवरी को पटना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएल 8964 में गांजा की बड़ी खेप बैकुण्ठपुर आ रही है। सूचना मिलते ही पटना के थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने अपनी पूरी टीम के साथ घेराबंदी कर बैरिकेट्स को वाहन जांच करते हुए लगा दिए थे। इस बीच वहां के स्कॉर्पियो बड़ी तेजी से निकली और चालक ने बैरिकेट्स तोड़ते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम स्कॉर्पियो का पीछा करने लगी और कुछ दूर जाकर गाड़ी को पकड़ लिया गाड़ी की तलाशी लेने पर बड़ी तादात में गांजा मिला। पुलिस ने वाहन में सवार आरोपियों कमलेश जायसवाल पिता श्याम सुंदर 45 वर्ष निवासी गोदरी पारा चिरमिरी, बहादुर राम कुर्रे और पप्पू पिता नंदलाल कुर्रे उम्र 21 वर्ष निवासी बघेल जिला सूरजपुर कथा रमेश कुमार देवांगन पिता राजकुमार 29 वर्ष निवासी रामानुजनगर जिला सूरजपुर को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं एक अन्य मामले में योगेश कुमार पिता धर्मपाल कुर्रे 34 वर्ष निवासी खालपारा बुढ़ार थाना पटना के घर से 14 किलो गांजा जप्त किया है।
चारों आरोपियों से कुल 3 क्विंटल 5 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसका बाजार भाव उसका बाजार भाव 24 लाख 40 हजार रुपए है। चारो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी अलावा सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह व जेडी कुशवाहा, आरक्षक सजल जायसवाल, दीपक पांडेय, अरविंद कौल, पुष्कल सिंह, प्रिंस राय, अभिषेक द्विवेदी, प्रदीप साहू, संतोष साहू, अशोक मलिक एवं इंद्रराम की सराहनीय भूमिका रही है