लायनेस क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.. लगभग 200 मरीजों ने उठाया इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ..
अरमान हथगेंन
बीते दिनों चिरमिरी के गोदरीपारा चीफ़ हाउस दुर्गा पंडाल में लायनेस क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉ. कुजूर एवं जयंत यादव व अन्य सहयोगी डॉक्टरो के द्वारा लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरण किया गया, शिविर में ब्लडप्रेशर, शुगर जैसी कई अनेक बीमारियों का चेक़अप किया गया, जिसमें कई मरीजों को उचित ईलाज हेतु परामर्श दिया गया।
शिविर में आने वाले मरीजों का पंजीयन सहित अन्य व्यवस्थाओ का निर्वहन लायनेस क्लब ने बेखूबी निभाया, शिविर में प्रत्येक वर्गो के लोगो ने पहुँचकर इसका लाभ उठाया।
इस दौरान लायनेश क्लब की अध्यक्ष अंजना जायसवाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस ऐसे शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
इस दौरान क्लब की एरिया ऑफिसर मुनमुन जैन, सचिव सपना जैन, कोषाध्यक्ष रीता बेदी, संजू बघेल, वरिष्ठ सदस्य सुजाता, कमला शुक्ला, अन्नू गुप्ता, भारती गुप्ता, मिथलेश पारासर व अन्य लोगों का शिविर में अपनी सहभागिता निभाई।