वन विभाग द्वारा 4 तेंदुआ की खाल जब्त.. 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…
वन विभाग द्वारा वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य भर में वन्य प्राणियों के अवैध शिकार तथा व्यापार पर रोक लगाने के लिए अभियान निरंतर जारी है। इस तारतम्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अतुल कुमार शुक्ल ने बताया कि वन विभाग के दल द्वारा आज पूर्वान्ह 11 बजे दंतेवाड़ा वनमण्डल के अंतर्गत गीदम से 4 किलोमीटर दूर बीजापुर रोड स्थित बड़े केरला गांव में चार तेंदुआ खाल को जब्त करने सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई के तहत वन विभाग के साथ-साथ पुलिस थाना गीदम द्वारा संयुक्त रूप से तेंदुआ खाल के तस्करी में लिप्त आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनमें एक तेंदुआ खाल की लम्बाई सिर से पूंछ तक 189 सेंटीमीटर, दूसरे तेंदुआ खाल की लम्बाई सिर से पूंछ तक 193 सेंटीमीटर, तीसरे तेंदुआ खाल की लम्बाई सिर से पूंछ तक 160 सेंटीमीटर और चौथे तेंदुआ खाल की लम्बाई सिर से पूंछ तक 183 सेंटीमीटर है। इसके साथ ही अभियान दल द्वारा आरोपियों से तेंदुआ के 7 नग नाखून भी जब्त किए गए है।