पुलिस की बड़ी कामयाबी, चार नक्सली गिरफ्तार
डालटनगंज।
झारखंड के पलामू जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) संदीप कुमार गुप्ता ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बागी वन क्षेत्र में नक्सलियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने इस इलाके में छापेमारी की और जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं। गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में विवेक यादव, राकेश यादव, विजय राम और आशीष साव शामिल हैं। ये सभी जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुकेश भूइयां के लिए काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से विवेक, राकेश और आशीष के खिलाफ भंडरिया, रामगढ़, चैनपुर और बरवाडीह थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।