♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जंदाहा के रोहुआ से हार्डकोर नक्सली वीरबहादुर गिरफ्तार

वैशाली। जंदाहा थाना पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जंदाहा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव से नक्सली कांड में वांछित एक आरोपित को नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित नक्सली गोरौल थाना के गोढि़या बहादुरपुर निवासी वीर बहादुर शास्त्री है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आया नक्सली जंदाहा थाना कांड संख्या 124/19 में नामजद आरोपित है और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे कहीं जाने के दौरान शुक्रवार की शाम रोहुआ गांव स्थित पक्की सड़क के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हो कि विगत 24 सितंबर की रात अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में जंदाहा थाने की पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने जंदाहा थाना क्षेत्र के सोहरथी गांव स्थित एक बगीचा में नक्सली घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे नक्सलियों के बारे में सूचना मिलने पर छापेमारी की थी, लेकिन रात के अंधेरे का लाभ लेते हुए कई नक्सली भाग निकले थे। पुलिस ने दो नक्सलियों को गोली एवं पिस्तौल के साथ गिरफ्तार की थी। उस वक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सली रोहित सहनी एवं सोनू सहनी द्वारा भागे निकले नक्सलियों का नाम बताया गया था, जिसमें वीर बहादुर शास्त्री सहित 11 नक्सलियों को नामजद आरोपित बनाया गया था। उस वक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सलियों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि नक्सली अमरनाथ सहनी के नेतृत्व में नक्सली गतिविधि की नई योजना एवं लेवी वसूली तथा लोगों के बीच दहशत पैदा करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था ।गिरफ्तारी अभियान में जंदाहा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक हकीमुद्दीन खान, सहायक अवर निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार एवं एसएसबी के जवान मुख्य रूप से शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close