सोनहत की बहू खरवत की बेटी सुशीला का आज होगा नामांकन .. पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े की भतीजी… कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
सोनहत की बहू खरवत की बेटी सुशीला का आज होगा नामांकन .. पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े की भतीजी… कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
सोनहत से रमेश तिवारी
भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सुशीला राजवाड़े आज सोमवार को रैली के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
सुशीला राजवाड़े पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े की भतीजी हैं एवं कम उम्र से ही सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर भाग लेती रही हैं। साक्षरता, शिक्षा, खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में इनकी सक्रिय भूमिका रही है। भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कन्या शक्ति संयोजिका के दायित्व का निर्वहन कर चुकी हैं।
श्रीमती राजवाड़े विगत कई दिनों से सोनहत के विभिन्न गांवों का लगातार दौरा कर रही थीं और उन्होंने संगठन से चुनाव लड़ने की मंशा पूर्व में ही जाहिर कर दिया था। पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति एवं जनता के रुझान को देखते हुए नए चेहरे के रूप में संगठन ने सुशीला राजवाड़े को चुनावी मैदान में उतारा है।
गत दिवस नामांकन रैली के लिए पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय सोनहत में बैठक का आयोजन किया एवं एवं श्रीमती सुशीला राजवाड़े को जीत दिलाने का संकल्प लिया।