गांजे के ट्रक के पॉइंट पर पुलिस ने की घेराबंदी.. रोक कर जब चेक किया तो निकला..😢😢

अनूप बड़ेरिया
शनिवार की रात बैकुंठपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक ट्रक में गांजा भर कर अम्बिकापुर से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने काफी तगड़ी घेराबंदी कर नगरपालिका कांप्लेक्स के पास ट्रक क्रमांक जीजे 23 वाय 8127 को रोक लिया। ट्रक चालक से पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह गुजरात से तंबाकू लेकर मनेंद्रगढ़ फैक्ट्री में जा रहा है। पुलिस ने वाहन चेक करने के लिए ट्रक को थाने में खड़ा करवा लिया। सुबह जब तलाशी के पुलिस जब कन्फर्म हुई कि ट्रक में गांजा नही बल्कि तम्बाकू है तो ट्रक के सारे कागजात जांच कर उसे छोड़ दिया गया।