चिरमिरी ननि में कांग्रेस का कब्जा..कंचन जायसवाल महापौर और गायत्री बिरहा सभापति..निर्विरोध निर्वाचित.. भाजपा ने क्रास वोटिंग के भय से नही उतारा प्रत्याशी… विधायक विनय की पत्नी हैं नवनिर्वाचित मेयर..
चिरमिरी ननि में कांग्रेस का कब्जा..कंचन जायसवाल महापौर और गायत्री बिरहा सभापति..निर्विरोध निर्वाचित.. भाजपा ने क्रास वोटिंग के भय से नही उतारा प्रत्याशी… विधायक विनय की पत्नी हैं नवनिर्वाचित मेयर..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की इकलौती नगर पालिक निगम चिरमिरी में आखिरकार कांग्रेस का कब्जा हो गया है। यहां से कांग्रेस की श्रीमती कंचन जायसवाल महापौर और गायत्री बिरहा सभापति निर्वाचित हुई हैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस चुनाव में प्रत्याशी ना उतारे जाने से कांग्रेस का महापौर और सभापति दोनों निर्विरोध निर्वाचित हो गए । नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल की धर्मपत्नी है। पहली बार पार्षद बनने के साथ ही उन्हें मेयर बनने का मौका मिल गया है। वहीं सभापति गायत्री बिरहा लगातार दूसरी बार इस पद पर निर्वाचित हुई हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में हुई भाजपा पार्षदों की क्रास वोटिंग देखकर चिरमिरी में अपना प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि 40 सीट वाली नगर निगम चिरमिरी में कॉंग्रेस के 24 पार्षद जीत कर आए थे, बाद में एक निर्दलीय पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने से पार्षदों की संख्या 25 हो गई थी। जिसके बाद से कांग्रेस का ही मेयर बनने की संभावना जताई जा रही थी। कांग्रेस में मेयर पद के लिए विधायक की पत्नी श्रीमती कंचन जायसवाल के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती बबीता सिंह की दावेदार थी। लेकिन दावेदारी में विधायक की पत्नी आखिरकार भारी पड़ी। पीसीसी से भेजे गए पर्यवेक्षक पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने शपथ ग्रहण के बाद मेयर के लिए कंचन जायसवाल और सभापति के लिए गायत्री बिरहा के नामों का ऐलान किया।
इधर परिणाम की घोषणा होते ही कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उन्होंने जमकर आतिशबाजी की एवं मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया।
इस दौरान नवनिर्वाचित मेयर कंचन जायसवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से हमें यह विजय हासिल हुई है। हम सभी मिलकर चिरमिरी का विकास कर एक नया आयाम गढ़ेंगे।
वहीं विधायक विनय जयसवाल ने कहा कि इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सारी कांग्रेस पार्टी को है उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर चिरमिरी में बेरोजगारी, बंद पड़ी खदानों, पर्यटन, सड़क, बिजली व पानी आदि के संबंध में मिलकर कार्य करेंगे।