नामांकन का आज आखिरी दिन..कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में अटकी..मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिस्ट फाइनल कर जिला अध्यक्ष को किया अधिकृत… ये है जिपं सदस्यों की सूची ?
नामांकन का आज आखिरी दिन..कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में अटकी..मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिस्ट फाइनल कर जिला अध्यक्ष को किया अधिकृत…
अनूप बड़ेरिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज नामांकन करने की अंतिम तिथि है। लेकिन कोरिया जिले में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं हो पाई है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस बार कॉंग्रेस पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव अपने उम्मीदवारों को अधिकृत कर मैदान में उतारेगी। लेकिन कॉंग्रेस अभी तक जनपद सदस्य और जिला पंचायत के सदस्यों के नामों को ही तय नहीं कर पाई है जबकि आप सभी दावेदार अपना-अपना नामांकन भर रहे हैं। विदित है कि जिला पंचायत की सबसे हाई प्रोफाइल सीट क्रमांक 7 में कॉंग्रेस के वेदांती तिवारी, अनिल जायसवाल और रामकृष्ण साहू की दावेदारी के बीच पेंच फंस गया गया था। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कोरिया आगमन पर सभी के नाम तय किए जाएंगे हालांकि जयसिंह अग्रवाल ने सभी 10 नाम तय कर दिए हैं लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस संगठन इसकी अधिकृत घोषणा अभी तक नहीं कर पाया है। लेकिन page-११ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की सूची इस प्रकार हो सकती हैं । हालांकि यह सूची पार्टी की अधिकृत सूची नही है।

कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य की संभावित सूची इस प्रकार हो सकती है।
क्रमांक 1 श्रीमती सुमन सिंह
क्रमांक 2 रविशंकर
क्रमांक 3 बीरभान सिंह
क्रमांक 4 उषा सिंह
क्रमांक 5 श्रीमती ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाडे
क्रमांक 6 गणेश राजवाडे
क्रमांक 7 अनिल जायसवाल
क्रमांक 8 श्रीमती संगीता सोनवानी
क्रमांक 9 सुशीला देवी
क्रमांक 10 श्रीमती कलावती मरकाम