राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने चिरमिरी की नवनिर्वाचित महापौर को दी बधाई..कहा अब चिरमिरी लिखेगा विकास की नई इबारत…
भरतपुर-सोनहत के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने चिरमिरी जा कर नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को बधाई दी है। इस दौरान गुलाब कमरो ने कहा कि कांग्रेस का महापौर निर्वाचित होने से अब चिरमिरी का बेहतरीन विकास होगा। उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है, चिरमिरी की जनता की जीत है। विधायक विनय जायसवाल के नेतृत्व में अब चिरमिरी विकास की एक नई इबारत लिखेगा।