♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शक्ति प्रदर्शन के साथ जमा हुए जिला और जनपद सदस्य के नामांकन..जिला पंचायत में अनिल साहू तो बीडीसी में विपिन बिहारी जायसवाल व नीलेश पांडेय ने भव्य रैली निकाल बनाया माहौल…

शक्ति प्रदर्शन के साथ जमा हुए जिला और जनपद सदस्य के नामांकन..जिला पंचायत में अनिल साहू तो बीडीसी में भाजपा के विपिन बिहारी जायसवाल व कांग्रेस के नीलेश पांडेय ने भव्य रैली निकाल बनाया माहौल…

अनूप बड़ेरिया
त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन होने की वजह से सुबह से ही कोरिया जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत एवं कलेक्टर कार्यालय में काफी चहल पहल एवं गहमागहमी का माहौल बना रहा। जिला एवं जनपद के सदस्यों ने अपने नामांकन में शक्ति प्रदर्शन दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। क्योंकि कांग्रेस ने अभी तक अपनी अधिक से सूची जारी नहीं की है। इसलिए कांग्रेस की ओर से शक्ति प्रदर्शन कम ही रहा लेकिन भाजपा के अधिकृत दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया।
जिला पंचायत चुनाव के लिए क्षेत्र क्रमांक से भाजपा के अनिल साहू ने भव्य रैली निकालकर नामांकन जमा किया इसी प्रकार उर्मिला नेताम, सुशीला राजवाड़े सहित अनेक दावेदारों ने अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल तीरथ गुप्ता देवेंद्र तिवारी सहित अनेक दिग्गज नेता भी उपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस की ओर से सबसे हाईप्रोफाइल माने जाने वाली सात नंबर सीट से कांग्रेस के अनिल जायसवाल, वेदांती तिवारी, रामकृष्ण साहू व 6 नंबर से गणेश राजवाडे ने अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान कांग्रेस के पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, ब्रजवासी तिवारी,  सुरेन्द्र तिवारी, दीपक गुप्ता सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।
सबसे ज्यादा गहमागहमी और रैली का माहौल जनपद सदस्यों का रहा। सीट क्रमांक 17 से जनपद सदस्य के लिए भाजपा के विपिन जायसवाल भव्य व आकर्षक रैली निकालकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पंचायती चुनावों के विशेष रणनीतिकारक के रूप में उभरे भाजपा नेता संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता सहित अनेक नेता उपस्थित रहे। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 25 से युवा कांग्रेसी नेता नीलेश पांडेय ने जोरदार रैली निकाल कर सबको चौंका दिया। बाइक रैली के साथ डीजे की धुन पर उन्होंने अपना नामांकन भरा।
इस दौरान भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि हम जिला पंचायत के साथ जनपद पंचायत के अधिक से अधिक सदस्य जीत कर  अपना अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि गुटबाजी की शिकार कॉंग्रेस इस पंचायती मुकाबले में कमजोर नजर आ रही है, जिसका फायदा हमें मिलेगा।
वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता व पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि नगरी निकाय की तरह कॉंग्रेस त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भी पूरे बहुमत के साथ अपना परचम लहराएगी और एक बार फिर जिला एवं जनपद में कांग्रेसी सरकार बनेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close