पूर्व महापौर डोमरु रेड्डी का बढ़ा कद.. बने सीतापुर नगर पंचायत के पर्यवेक्षक…08 जनवरी को सीतापुर में होना है अध्यक्ष – उपाध्यक्ष का चुनाव..
पूर्व महापौर डोमरु रेड्डी का बढ़ा कद..
बने सीतापुर नगर पंचायत के पर्यवेक्षक…08 जनवरी को सीतापुर में होना है अध्यक्ष – उपाध्यक्ष का चुनाव..
अनूप बड़ेरिया
छतीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के ने चिरमिरी के पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी का कद अंचल के साथ अब राज्य में भी बढ़ रहा है। डोमरु रेड्डी को सीतापुर नगर पंचायत का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सीतापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां 08 जनवरी को अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। ज्ञात हो कि 15 पार्षद सीटो वाले नगर पंचायत सीतापुर में कांग्रेस के 08, भाजपा के 04 तथा 03 निर्दलीय पार्षद चुनकर आये हैं।

चिरमिरी के राजनीति में पिछले २० सालों से लगातार राजनीतिक गतिविधियों में सक्रियता बनाये रखकर महापौर तक का सफर तय किये श्री रेड्डी अपने सुलझे राजनैतिक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। जिनका जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं तक के सीधे सम्बंध के कारण इन्हें यह ज़िम्मेदारी सौम्पी गई है। एक छात्र नेता के रूप में एनएसयूआई से अपनी राजनीति की शुरूआत कर यहॉं तक का सफर तय करने वाले रेड्डी ने अपने इस नई ज़िम्मेदारी के लिए वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। साथ ही सीतापुर रवाना होने से पहले उन्होने कहा कि सभी निर्वाचित पार्षदों तथा पार्टी लाईन के मुताबिक लोगों से राय-मशवरा करके अच्छे जनप्रतिनिधियों को वहॉं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनाकर सीतापुर नगर पंचायत को मजबूत करने हेतु मिले ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाकर आऊगॉं।