जैन प्रीमियर लीग की मच गयी धूम.. जगदलपुर, रायपुर की जीत, राजनांदगांव बाहर..रोमांच बरकरार..
जैन प्रीमियर लीग की मची गयी धूम..जैन प्रीमियर लीग जगदलपुर, रायपुर की जीत, राजनांदगांव बाहर..
अनूप बड़ेरिया
वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित श्री पगारिया ज्वेलर्स फेस्टिवल ऑफ क्रिकेट के आज दूसरे चरण अंतर्गत आज दिन का पहला मैच जीतो स्वस्तिक जैन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला राजनांदगांव और भैरव राइजिंग रायपुर के मध्य खेला गया, राजनांदगांव ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण चुना, राइजिंग 78 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें अंकित 26 और तन्मय 22 रन बनाए, राजनांदगांव की ओर से संजय, ऋषभ और आशीष ने 2-2 विकेट लिए, जबाव में राजनांदगांव ने 7 विकेट पर 68 रन ही बना सके। जिसमें आशीष कोचर ने 32 रनों की पारी खेली, राइजिंग की ओर से अंकित जैन ने 3 विकेट भी लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन का अगला मुकाबला तेरापंथ स्टार्स और जगदलपुर के बीच खेला गया।
क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जगदलपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, रायपुर ने 8 विकटों के नुकसान पर 10 ओवरों में 100 रनों का लक्ष्य बनाया जिसमें दीपक 30 और पवन 20 रनों का योगदान दिया, जगदलपुर की ओर से हेमंत ने 3 विकेट झटके जबाव में जगदलपुर ने 9.5 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर नितेश 20 और मौसम 18 की पारी से लक्ष्य हासिल कर लिया, मैन ऑफ द मैच हेमंत को चुना गया। वहीं आज का तीसरा मैच राइजिंग 11 रायपुर और एकता क्लब रायपुर के मध्य खेला गया, राइजिंग 11 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना, पहले बल्लेबाजी करते हुए एकता ग्रुप ने राकेश के 58 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 97 रनों के लक्ष्य बनाया, राइजिंग की ओर से रोहित ने 2, आकाश 1 और वैभव ने 1 विकेट हासिल किया, राइजिंग ने बल्लेबाजी करते हुए श्रेयांस के 27 और धर्म के 22 रनों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया, एकता क्लब की ओर से श्रीपाल ने 4 और राकेश ने 2 विकेट झटके लेकिन अपनी टीम की हार नही टाल सके, रोहित को 2 विकेट और 27 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इसी टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले जा रहे कॉरपोरेट क्रिकेट में टूर्नामेंट में रबर इंडस्ट्री और मेकाहारा हॉस्पिटल के मध्य खेला गया, मेकाहारा के जितेंद्र 37 और आयुष 22 रनों की बदौलत 97 रनों का लक्ष्य रखा जिसे रबर इंडस्ट्री ने 6.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया, जुनैद 38 को मैन आफ द मैच चुना गया।