जूनापारा वाले टेंशन न ले.. नगरपालिका के निवासी हैं वह..ग्राम पंचायत में नही हैं शामिल..निवासियों ने हाल ही में दिया था धरना..कहा था परिसीमन के बाद न ग्रापं में नपा में..नगरपालिका चुनाव में करेंगे वोट..
जूनापारा ग्रामीण क्षेत्र में शामिल न होने के कारण वर्तमान में नगरपालिका बैकुंठपुर में है सम्मिलित…
यहां के मतदाता नगरपालिका के निर्वाचन में मतदाता के रूप में होंगे शामिल..
जिला पंचायत के उप संचालक संजय राय ने आज यहां बताया कि विगत दिनों यह खबर सामने आई कि नगर पालिका बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक-17 के कुछ मतदाता ग्रामीण क्षेत्र की मतदाता सूची में न होने के कारण पंचायत निर्वाचन 2019-20 में मतदान से वंचित रह जायेंगे।
उन्होंने बताया कि विदित हो कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, रायपुर के द्वारा जारी अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र क्रमांक 369 दिनांक 20 सितम्बर 2018 के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम, 1961(क्र. 37सन्1961) की धारा 5-क द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार, एतदद्वारा, नगरपालिका परिषद् बैकुंठपुर जिला-कोरिया के विद्यमान सीमाओं से, ग्राम पंचायत केनापारा के आश्रित ग्राम केनापारा की सीमाओं को पृथक किया गया है। उक्त राजपत्र के अनुपालन में पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 हेतु ग्रामों के परिसीमन की कार्यवाही शासन द्वारा निर्धारित तिथिओं में की गई, जिसमें दावा आपत्ति प्राप्त कर सीमाओं का निर्धारण किया गया।
फाइल फोटो-धरना का
परिसीमन की कार्यवाही में ग्राम केनापारा नगरीय क्षेत्र से पृथक होकर नवीन ग्राम पंचायत के रूप में गठित हुआ। इस प्रकार नगर पालिका बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक-17 में शामिल राजस्व ग्राम केनापारा को ही ग्रामीण क्षेत्र में शामिल किया गया है, इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत केनापारा के किसी भी मतदाता का नाम पंचायत की मतदाता सूची से वंचित नही है तथा राजस्व ग्राम जूनापारा ग्रामीण क्षेत्र में शामिल न होने के कारण वर्तमान में नगरपालिका बैकुंठपुर में सम्मिलित है। अतः यहां के मतदाता नगरपालिका के निर्वाचन में मतदाता के रूप में सम्मिलित होंगे।
दरअसल बीते 12 जनवरी को यहां के नागरिकों ने धरना देकर बताया था कि नगर पालिका परिषद बैकुठपुर क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 17 केनापारा की सीमा जूनापारा, बहिमरदाढ़ नरकेली को ग्राम पंचायत केनापारा व नगरपालिका बैकुंठपुर में शामिल नही किया गया है।