जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रभारियों की सूची… कांग्रेस-भाजपा में चल रहा घमासान..ओंकार पांडेय, योगेश शुक्ला व प्रदीप गुप्ता को मिली यहां की जिम्मेदारी..
अनूप बड़ेरिया
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए सभी सीटों पर प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। सूची इस प्रकार है:-
क्षेत्र क्रमांक 01- 1.अवधेश सिंह, 2.संजू गुप्ता
क्षेत्र क्रमांक 02-1.रामप्रकाश मानिकपुरी, 2. अंकुर प्रताप सिंह,
क्षेत्र क्रमांक 03-1. रामनरेश पटेल 2. मनोज चक्रधारी, 3. उपेंद्र द्विवेदी, 4. अनिल प्रजापति
क्षेत्र क्रमांक 04- 1.डॉ. एसएल सिंह, 2.रफीक मेमन
क्षेत्र क्रमांक 05- 1.रामकुमार साहू, 2.अविनाश पाठक
क्षेत्र क्रमांक 06- 1.हेमसागर यादव, 2.प्रदीप गुप्ता, 3.अजीत लकड़ा
क्षेत्र क्रमांक 07-1.योगेश शुक्ला,2.ब्रजवासी तिवारी
क्षेत्र क्रमांक 08-1. नजीर अजहर
क्षेत्र क्रमांक 09- 1.रामअवतार अलगमकर 2.ओंकार पांडेय
क्षेत्र क्रमांक 10- 1.प्रदीप गुप्ता, 2.लखन यादव