कानो कान खबर नही और एलआईसी ने काट लिए 13 हजार ₹..6 माह से कारण पूछ रहा पॉलिसी धारक.. अब शाखा प्रबन्धन की है बोलती बंद…
कानो कान खबर नही और एलआईसी ने काट लिए 13 हजार ₹..6 माह से कारण पूछ रहा पॉलिसी धारक.. अब शाखा प्रबन्धन की है बोलती बंद…
अनूप बड़ेरिया
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बिना किसी सूचना के पालिसी से 13,500/- रुपये काटे जाने पर पालिसी धारक कोरिया जिले के चिरमिरी निवासी गोपाल द्विवेदी ने भारतीय जीवन बीमा निगम के चिरमिरी शाखा प्रबंधन से शिकायत कर यह जानकारी मांगी है कि यह राशि किस एवज में काटी है । लेकिन शिकायत के 6 माह बाद भी उन्हें इसकी कोई जानकारी नही दी गई है ।

अपने शिकायत में पालिसी धारक गोपाल द्विवेदी ने कहा है कि उनकी पालिसी क्रमांक- 373776636 की अवधि पूर्ण हो चुकी है । जिसके बाद उन्हें दो वर्षों तक प्रति वर्ष 27,500/- रुपये का भुगतान उन्हें जीवन बीमा निगम द्वारा किया गया । लेकिन मार्च 2019 में उन्हें मात्र 14,000/- रुपये का ही भुगतान किया गया । उन्हें यह नही बताया गया कि 13,500/- रुपये किसलिए काटा गया । जिसके बाद उन्होंने 24 जून 2019 को इसकी शिकायत भारतीय जीवन बीमा निगम के चिरमिरी शाखा प्रबंधक से की । लेकिन शिकायत करने के 06 माह बाद भी उन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कोई जानकारी नही दी गई है ।