रिंकी सिरोड बनी कोरिया की पहली महिला सीए..परीक्षा की उत्तीर्ण..पिता कुरसिया कालरी में हैं इंजीनियर..
रिंकी सिरोड बनी कोरिया की पहली महिला सीए..परीक्षा की उत्तीर्ण..पिता कुरसिया कालरी में हैं इंजीनियर..
अनूप बड़ेरिया
रिंकी सिरोड पिता संजय सिरोड निवासी चिरमिरी गोदरीपारा बी टाईप के द्वारा सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली प्रथम महिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता संजय सिरोड का कुरासिया समुह में ईएण्डएम अभियंता पद पर कार्यरत हैं। रिंकी सिरोड के द्वारा 12वीं बी काॅम, एम काॅम की परीक्षा चिरमिरी से बाहर रहकर उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण की। सीए बनने पर रिंकी ने इसका श्रेय अपने माता पिता सहित अपने गुरूजनो को दिया है।
