राज्य सेवा में चयन होने पर अंजलि तिवारी को राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने दी बधाई.. कहा हमें गर्व है कोरिया की बेटी पर..
राज्य सेवा में चयन होने पर अंजलि तिवारी को राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने दी बधाई.. कहा हमें गर्व है कोरिया की बेटी पर..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनहत अंचल के ग्राम घुघरा निवासी अंजली तिवारी का चयन राज्य सेवा में होने पर स्थानीय विधायक तथा राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि हमें गर्व है कोरिया की इस बिटिया पर जिसने पूरे छत्तीसगढ़ में ना सिर्फ कोरिया बल्कि सोनहत क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गुलाब कमरो ने इस अवसर पर अंजलि के व्याख्या पिता वीरेंद्र बहादुर तिवारी और उनके चाचा देवेंद्र तिवारी को भी बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतिभाशाली परिवार ने समय-समय पर सदैव कोरिया का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है इससे हमारे समाज की अन्य बच्चियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पीएससी 2018 के परिणाम आने पर ग्राम घुघरा की अंजलि तिवारी 74 वें स्थान पर रही हैं। गुलाब ने कहा कि यह कोरिया के सोनहत जैसे वनांचल के लिए अत्यंत ही बड़ी उपलब्धि है।
कविता