चाचा से प्रेरणा पा कर अब भतीजी बनी पीएससी टॉपर..कोरिया जिले के सोनहत की अंजलि तिवारी का चयन राज्य सेवा में..चाचा हैं डिप्टी कमिश्नर..
चाचा के बाद अब भतीजी बनी पीएससी टॉपर..कोरिया जिले के सोनहत की अंजलि तिवारी का चयन राज्य सेवा में..चाचा हैं डिप्टी कमिश्नर..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले का नाम एक बार फिर राज्य स्तर पर रोशन हुआ है। इस बार कोरिया जिले के सोनहत अंचल के ग्राम घुघरा निवासी अंजली तिवारी ने पीएससी टॉप कर किया है।
राज्य सेवा परीक्षा 2018 में सोनहत के ग्राम घुघरा निवासी शिक्षक वीरेंद्र बहादुर तिवारी एवं श्रीमती ममता तिवारी की ज्येष्ठ सुपुत्री अंजलि तिवारी का चयन हुआ है। उन्हें 74 वीं रैंकिंग मिली है। अंजलि बचपन से ही मेधावी रही हैं।उन्होंने कंप्यूटर साइंस गणित और भौतिकी से स्नातक की पढ़ाई जबलपुर के सेंट अल्लोउसिस कॉलेज से पूर्ण किया।
दरअसल अंजलि के चाचा महेंद्र तिवारी भी पीएससी परीक्षा में उच्च रैंक हासिल कर सेल टैक्स ऑफिसर बने थे।इसी से प्रेरणा पाकर अंजलि अपने चाचा महेंद्र तिवारी जो वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हैं।उनके मार्गदर्शन में सिविल सेवा की तैयारी की।इंफोसिस में कैंपस सिलेक्शन को त्याग करके लोक सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। अंजलि कोरिया जिले के कद्दावर भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी की भी भतीजी हैं। आपको बता दें कि ग्रामीण अंचल में रहने के बावजूद पूरा परिवार का ऑफिस शिक्षित है। अंजली की दादी स्वयं एक शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुई है। अंजलि ने यह प्रेरणा सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से सक्रिय अपने परिवार से ही प्राप्त की है।कोरिया के सोनहत जैसे वनांचल के लिए अत्यंत ही बड़ी उपलब्धि है।