♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कड़े एक्शन मोड में कलेक्टर संजय अलंग..सड़क निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लगाई फटकार..हाईकोर्ट रोड में अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश..

अनूप बड़ेरिया

बिलासपुर कलेक्टर डॉ.संजय अलंग की अध्यक्षता में सोमवार बिलासपुर नगर में निर्माणाधीन सड़कों को शीघ्र पूर्ण करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने सड़क निर्माण की धीमी गति पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्यों को समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों में मार्ग संकेतक सही तरीके से लगाया जाये। मिट्टी तेल गली व व्यापार विहार सड़क निर्माण को तीव्र गति से संचालित कर शीघ्र पूर्ण किया जाये। साथ ही जहां-जहां यातायात बाधित होता है, वहां जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसे भी प्राथमिकता से पूरा करने कहा।

[wp1s id=’7843′]

कलेक्टर ने शहर के प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तेजी से करने के लिये यातायात विभाग और नगर निगम को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रीकांत वर्मा मार्ग से हाईकोर्ट तक सड़क में कोई भी अतिक्रमण नहीं रहना चाहिये। साथ ही इस मार्ग पर यातायात व्यवस्थित रखने के लिये आरटीओ को निर्देशित किया गया। उन्हांेने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने के लिये की जा रही कार्यवाही की डेली रिपोर्ट दी जाये। तिफरा ओव्हरब्रिज के पास निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता से करने कहा गया।


कलेक्टर ने तिफरा में फ्लाईओवर निर्माण कार्य की समीक्षा की और इस कार्य की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई। ब्रिज के दोनों ओर चल रहे कार्य में तेजी लाने और समय सीमा पर पूर्ण करने कहा। उन्होंने महाराणा प्रताप चौक से महंत बाड़ा चौक तक भी डामरीकरण कार्य को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, आरटीओ श्री पी.के.शर्मा सहित नगरीय प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और सीएसईबी के अधिकारी उपस्थित थे।

[wp1s id=’7803′]

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close