पहला चरण जिपं चुनाव: भाजपा 2 कांग्रेस 1..निर्दलीय वेदांती तिवारी की बुलेट बैलगाड़ी 8 हजार पर पहुंची..पूर्व मंत्री पुत्र विजय राजवाड़े जीते..सोनहत कांग्रेस की झोली में..पटना से जिपं भाजपा को..हाईप्रोफाइल बीडीसी सीट कांग्रेस की आशा महेश साहू ने जीती..भैयालाल राजवाड़े को मिली संजीवनी.. तो..गुलाब कमरो का जादू बरकरार… जोगी कांग्रेस के बिहारी जूझ कर जीते..जनपद में भाजपा को 11 सीट..युवा चेहरा नीलेश पांडेय हारे..
सुबह की page-११ की बड़ी खबर…पहला चरण जिपं चुनाव: भाजपा 2 कांग्रेस 1..निर्दलीय वेदांती तिवारी की बुलेट बैलगाड़ी 8 हजार पर पहुंची..पूर्व मंत्री पुत्र विजय राजवाड़े जीते..सोनहत कांग्रेस की झोली में..पटना से जिपं भाजपा को..हाईप्रोफाइल बीडीसी सीट कांग्रेस की आशा महेश साहू ने जीती..भैयालाल राजवाड़े को मिली संजीवनी.. तो..गुलाब कमरो का जादू बरकरार… जोगी कांग्रेस के बिहारी जूझ कर जीते..जनपद में भाजपा को 12 सीट..हारे नीलेश पांडेय..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के पंचायती चुनाव के पहले चरण के परिणाम लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है बावजूद इसके राजनीतिक दलों के आंकड़ों के अनुसार जिला पंचायत की सबसे हाई प्रोफाइल सीट क्रमांक 7 कुड़ेली- सरभोका क्षेत्र से कांग्रेस के ही निर्दलीय प्रत्याशी वेदांती तिवारी की बैलगाड़ी बुलेट ट्रेन में तब्दील होकर जीत के 8 हजार के आंकड़े को छू चुकी है। राजनीतिक वजूद बचाने और सम्मान की इस लड़ाई में वेदांती तिवारी ने अपने आपको साबित करते हुए अपना राजनीतिक कद बढ़ा लिया है। इस चुनाव में टिकट ना मिलने की सहानुभूति ने जमकर असर किया और वह भारी मतों से चुनाव जीत गए। यहां से भाजपा के अनिल साहू दूसरे स्थान पर रहे हैं।
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े को मिली राजनीतिक संजीवनी
पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाडे लगभग 42 सौ से अधिक मतों से चुनाव जीत चुके हैं।राजवाडे समुदाय मतदाता बाहुल्य वाले इस सीट क्रमांक 6 से कॉंग्रेस के गणेश राजवाडे से उनकी कड़ी टक्कर मानी जा रही थी।लेकिन आखिरकार राजवाड़े समाज ने एक बार फिर भैयालाल राजवाड़े पर ही भरोसा किया। जिससे साबित हो गया है कि राजवाडे समाज का वोट भैयालाल राजवाड़े का व्यक्तिगत कैडर वोट बन चुका है। भैयालाल राजवाड़े ने अपने पुत्र को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की थी।लोगों ने भैयालाल के नाम पर ही वोट किया। इस जीत से एक बार फिर भैयालाल राजवाड़े को राजनीतिक संजीवनी मिल गई है और पार्टी में पुनः उनका कद बढ़ गया है।
सोनहत की सीट कांग्रेस की झोली में सोनहत से जिला पंचायत सीट में कांग्रेस की ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाडे लगभग 16 सौ से अधिक मतों से चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने भाजपा की सुशीला राजवाडे को पराजित किया। इस जीत ने साबित किया कि भरतपुर- सोनहत के विधायक गुलाब कमरों का ग्रामीण अंचलों में जलवा अभी भी बरकरार है जनता ने गुलाब कमरों के नाम पर वोट किया।
पटना सीट भाजपा की झोली में
पटना जिला पंचायत सीट क्रमांक 8 से
भारतीय जनता पार्टी की सुनीता कुर्रे 38 सौ से अधिक मतों से चुनाव जीत गई हैं उन्होंने कांग्रेस की वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता सोनवानी को पराजित किया है संगीता सोनवानी रनई से ही 95% से अधिक मत प्राप्त करने के बावजूद चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सकी इस क्षेत्र में धान का मुद्दा और किसानों की नाराजगी के अलावा संगीता सोनवानी को पुनः प्रत्याशी बनाना कॉंग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
हाई प्रोफाइल बीडीसी सीट में कॉंग्रेस की आशा साहू जीती
बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत सबसे हाई प्रोफाइल मानी जा रही बानी जा रही बीडीसी सीट क्रमांक 17 से कांग्रेस की श्रीमती आशा महेश साहू 432 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रही हैं। उन्होंने यहां से भाजपा के कद्दावर नेता और दो बार जनपद सदस्य व उपाध्यक्ष रहे विपिन बिहारी जायसवाल को पराजित किया है। विपिन बिहारी जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के भाई हैं।
कांटे के संघर्ष में जीते बिहारी राजवाडे
जोगी कॉंग्रेस की टिकट पर विधानसभा के चुनाव लड़े बिहारी लाल राजवाड़े को बरदिया क्षेत्र से जनपद पंचायत का चुनाव जीतने में इस बार काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंतिम क्षणों में रजवार समाज के मतों के भरोसे वह लगभग 132 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं।
[wp1s id=’7803′]
पहले चरण की 4 सीट में भाजपा-2 कांग्रेस-1
पहले चरण के जिला पंचायत चुनाव में कॉंग्रेस को काफी निराशा का सामना करना पड़ा है बैकुंठपुर विधानसभा की दोनों सीट पटना और सलका-सलबा क्षेत्र में उसे हार का सामना करना पड़ा है।यह दोनों सीट भाजपा के पाले में गई।वहीं कांग्रेस की लाज गुलाब कमरों के क्षेत्र सोनहत से बच पाई है 1 सीट निर्दलीय वेदांती तिवारी के खाते में गई हैं । आपको बता दें कि वेदांती तिवारी कांग्रेस पार्टी के ही हैं और वर्तमान में पीसीसी सचिव भी हैं।
बीडीसी की 25 सीटों में भाजपा 11 कॉंग्रेस 9
बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत की 25 सीटों में राजनीतिक अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा को 11 तो कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। 5 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा हुआ है।
[wp1s id=’7843′]
युवा चेहरा नीलेश पांडेय हारे
जनपद पंचायत में सबसे कम उम्र के प्रत्याशी के रूप में सीट क्रमांक 25 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के ही निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश पांडे को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर काफी अप्रत्याशित परिणाम आया है यहां से नीलेश पांडेय की जीत तय मानी जा रही थी। इस सीट पर रामाशंकर साहू ने 806 मतों से विजय हासिल की है