राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने ज्योत्सना पुष्पेंद्र राजवाड़े को दी जीत की बधाई…कहा समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है यह जीत.. जनता ने लगाई सरकार के कामकाज पर मुहर..
राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने ज्योत्सना पुष्पेंद्र राजवाड़े को दी जीत की बधाई…कहा समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है यह जीत.. जनता ने लगाई सरकार के कामकाज पर मुहर..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के पंचायती चुनाव में सोनहत जिला पंचायत सीट से कॉंग्रेस की श्रीमती ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाड़े के 1450 मतों से विजय होने पर स्थानीय विधायक तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। जिस तरह हमारे कांग्रेस के जांबाज सिपाहियों ने दिन-रात एक कर मेहनत की है यह परिणाम उसी का प्रतिफल है।
[wp1s id=’7803′]
गुलाब कमरो ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया है वो निभा रही है। किसानों को भी धान का मूल्य 25 सौ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिला पंचायत में भी अपनी सरकार बनाने में सफल होगी। यह परिणाम भूपेश सरकार के काम काज पर मुहर है। उल्लेखनीय है ज्योत्स्ना राजवाड़े ने भाजपा की सुशीला राजवाड़े को पराजित किया है।
[wp1s id=’7843′]