फुगड़ी नृत्य में इंद्रप्रस्थ स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन..राज्य युवा महोत्सव में अपना जौहर दिखाने वाली सोफिया हुई सम्मानित.. रंगारंग कार्यक्रम…
फुगड़ी नृत्य में इंद्रप्रस्थ स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन..राज्य युवा महोत्सव में अपना जौहर दिखाने वाली सोफिया हुई सम्मानित.. रंगारंग कार्यक्रम…

इन्द्रप्रस्थ हायर सेकेंडरी स्कूल जूनापारा में बड़े हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतेन्द्र पाल सिंह विधायक प्रतिनिधि एसईसीएल, अतिथि श्रीमती अनीता सिंह अध्यक्ष इन्द्रप्रस्थ शिक्षा विकास समिति, वीरेन्द्र सिंह (सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अरशद सिद्दीकी के उपस्थिति में महात्मा गांधी जी , डा. भीम राव अम्बेडकर सहित स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें याद किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं छात्रों के समक्ष अपना उद्बोधन देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l रंगारंग कार्यक्रम में सोलो सोंग, ग्रुप सोंग, ग्रुप डांस , स्पीच एवं छोटे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शामिल थे l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी जिसका थीम फ्रीडम फाइटर रखा गया जिसमे प्रथम एवं तृतीय पुरस्कार (झाँसी कि रानी) क्रमशः शान्वी गुप्ता एवं आमिरुना सिददकी को एवं द्वितीय पुरस्कार (रानी दुर्गावती) आफरीन सुल्ताना मालिक को प्रदान किया गया l सभी कार्यक्रमों में उत्तम प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया l
एरोबिक्स डांस प्रस्तुत करने वाले छात्रों को विशेष पुरुस्कार दिया गया l इसके अलावा अक्टूबर माह में समाप्त हुए वार्षिक क्रीडा सप्ताह में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्रा मनीषा राजवाड़े एवं छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में विद्यालय एवं जिले की और से चयन एवं रायपुर में क्लासिकल डांस में अपनी प्रस्तुति देने वाली छात्रा सोफिया खान को मुख्य अतिथि द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप नगद पुरस्कार दिया गया l गणतंत्र दिवस समारोह की इस रंगारंग प्रस्तुति को उपस्थित सभी जनों ने सराहना की l इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास पाण्डेय, पुष्पा साहू ,अलका सिंह ,नगमा अंसारी, प्रियंका सिंह, विकाश सिंह, सुषमा यादव, नेहा पाण्डेय, अंजली गुप्ता, प्रगति तिवारी, शबनम बेबी, दुर्गेश गौतम,प्रदुमन शर्मा, कर्णिका जैन, अमर सिंह, द्रोपती , नीलम राव एवं अन्य सम्माननीय विद्यालय स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा l
[wp1s id=’7803′] इन्द्रप्रस्थ विद्यालय के छात्रों ने पी.टी.आई. कु. लीलावती राजवाड़े के मार्गदर्शन में रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सिरकत करते हुए फुगड़ी नामक छत्तीसगढ़ी खेल का प्रदर्शन किया जिसे इस वर्ष से खेल सूची में शामिल किया गया है l फुगड़ी प्रदर्शन हेतु जिला प्रशासन द्वारा इन्द्रप्रस्थ विद्यालय के छात्रों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया l स्कूल डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उन्हें अपना शुभ आशीष प्रदान किया
[wp1s id=’7843′]