पीएससी का पेपर देख परीक्षार्थियों के चेहरे की उड़ी रंगत… कोरिया में 296 रहे गैर हाजिर.. चार सेंटरों में 1150 लोगों की किस्मत…!
पीएससी का पेपर देख परीक्षार्थियों के चेहरे की उड़ी रंगत… कोरिया में 296 रहे गैर हाजिर.. चार सेंटरों में 1150 लोगों की किस्मत…!
अमरजीत सिंह
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा रविवार को राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमे कुल 1446 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। परीक्षा में 1446 में से कूल 1150 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए व 296 अनुपस्थित रहे। परीक्षा से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि इस साल का प्रश्न पत्र काफी कठिन था।
परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर व आयोजित परीक्षा प्रभारी अपूर्व टोप्पो ने बताया कि, राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में की परीक्षा प्रातः10 बजे से दोपहर 12बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। परीक्षा में सामान्य अध्ययन तथा योग्यता परीक्षा के100-100 प्रश्न पूछे गए थे जो कि 200 नंबर के थे। डिप्टी कलेक्टर व परीक्षा प्रभारी श्री टोप्पो ने कहा कि, परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिये बैकुण्ठपुर में 4 परीक्षा केंन्द्र शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव पी.जी. महा- विद्यालय, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, शासकीय रामानुज उ.मा.विद्यालय व शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय शामिल है।सभी परीक्षा केंद्रों के लिए अलग- अलग उड़नदस्ता दलों का भी गठन किया गया था। जिसमे थाना प्रभारी समेत,अन्य विभागों के आला अधिकारी भी नियुक्त किये गए थे। राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में कोरिया जिले के अलावा अन्य जिलों के परीक्षार्थी भी सम्मिलित हुए। अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित परीक्षार्थी के लिए यात्रा व्यय भुगतान की पात्रता भी रखी गयी थी। परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने में उड़नदस्ता समेत केंद्राध्यक्ष व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।