पंडवानी के विख्यात कलाकार झाडूराम देवांगन की पुण्यतिथि और सम्मान समारोह , ललित देवांगन छाया की पुस्तक प्रेरणा- 2 विमोचित
दुर्ग जिला देवांगन समाज एवं दुर्ग नगर ब्लाक शहर देवांगन समाज के संयुक्त तत्वावधान मे झाडूराम देवांगन शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्ग में पंडवानी के विख्यात कलाकार झाडूराम देवांगन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और दुर्ग जिले के सभी समाजों के कक्षा छटवी से बारहवीं तक के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथमसत्र (श्रद्धांजलि कार्यक्रम) के मुख्यअतिथि दुर्ग लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने की। विशेष अतिथि पूर्व विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा, भाजपा महामंत्री देवेंद्र चंदेल और ललित चंद्राकर थे। अतिथियों ने माता परमेश्वरी और माता सरस्वती की पूजा की तथा झाडूराम देवांगन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विजय बघेल ने कक्षा 12 वीं के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया और ललित देवांगन छाया की 17 वी पुस्तक ( प्रेरणा- 2) का विमोचन किया। इस पुस्तक में प्रदेश देवांगन समाज संगठन के 60 वर्षों के इतिहास के साथ साथ देवांगन समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों का जीवन परिचय है। श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में झाडूराम देवांगन के पंडवानी कार्यक्रमों का स्मरण करते हुए देवांगन समाज की उपलब्धियों के लिए नगर और जिला पदाधिकारियों को साधुवाद दिया। द्वितीय सत्र के मुख्यअतिथि दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा थे। उन्होने कक्षा 10 वीं के छात्रों के साथ वरिष्ठ समाज सेवियों को सम्मानित किया। इनमें ललित देवांगन छाया, शिव नारायण देवांगन, दीपक देवांगन, केआर देवांगन, चंदू देवांगन प्रमुख है। अरुण वोरा ने अपने उद्बोधन में देवांगन समाज से अपने 25 साल पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए अपेक्षित सहयोग का भरोशा दिलाया। पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने देवांगन समाज के संगठन और इस विशाल कार्यक्रम की प्रसंशा की। अंतिम समापन सत्र में दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, एमआईसी सदस्य विजय जलकारे, महिला एवं बाल विकास प्रभारी श्रीमती गायत्री साहू, पार्षद श्रीमती ममता देवांगन और पार्षद श्रीमती शकुन धीमर उपस्थित रही। उन्होने कक्षा 6 वीं से कक्षा 11 वीं तक के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। श्रीमती चंद्रिका चंद्राकार ने अपने उद्बोधन में प्रतिभा सम्मान के कार्यक्रम की सराहना की और शाला के मुख्य द्वार का निर्माण निगम की निधि कराने की घोषणा की। कार्यक्रम मे लगभग 200 छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव ज्ञान चंद, नगर सचिव भूषण लाल, संरक्षक भूषणलाल देवांगन, तुलसीराम देवांगन, गंगाराम देवांगन, नीलकंठ देवांगन सहित दुर्ग जिला, दुर्ग नगर ब्लाक, दुर्ग ग्रामीण ब्लाक, भिलाई नगर ब्लाक, उरला ब्लाक, धमधा ब्लाक, भिलाई नगर ब्लाक, भिलाई केंप ब्लाक, पाटन ब्लाक के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण, छात्रों के पालकगण भारी संख्या मे उपस्थित थे।