संभागायुक्त वासनीकर बोले, प्रशासनिक कार्य टीम एफर्ट है, प्यून से लेकर विभागाध्यक्ष तक कोई भी कड़ी कमजोर हुई तो प्रशासनिक कार्यों में बड़ी समस्या आती है, कार्यालय में पदस्थ ड्राइवर विजय तिवारी की सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान
दुर्ग। संभागायुक्त कार्यालय में वाहन चालक के रूप में पदस्थ ड्राइवर विजय तिवारी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्री तिवारी को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर संभागायुक्त श्री वासनीकर ने कहा कि प्रशासनिक कार्य टीम एफर्ट है। प्यून से लेकर विभागाध्यक्ष तक कोई भी कड़ी कमजोर हुई तो प्रशासनिक कार्यों में बड़ी समस्या आती है। ड्राइवर की भूमिका विशेष है। महाभारत के युद्ध में हर मोर्चे पर कामयाब होने अर्जुन ने श्रीकृष्ण को अपना सारथी बनाया और उन्होंने कुशल रथचालन से अर्जुन का कार्य आसान कर दिया। श्री वासनीकर ने कहा कि मैंने श्री तिवारी का कार्य देखा है। वे अपने समय के बिल्कुल पाबंद है। संभागीय कार्यालय में पदस्थ सभी ड्राइवर बहुत अच्छा कार्य करते हैं। कमिश्नर को अक्सर लंबे दौरे करने होते हैं और ऐसे में ड्राइवर की रास्ते की समझ बहुत काम आती है। उन्होंने कहा कि अच्छे अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों से नये स्टाफ को भी प्रेरणा प्रदान करते हैं। मैं श्री तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इस मौके पर सेवानिवृत्त ड्राइवर श्री तिवारी ने बताया कि लंबे समय तक उन्होंने संभागायुक्त कार्यालय में कार्य किया और अपने सुखद अनुभव तथा स्मृतियां लिए हुए वे विदा हो रहे हैं। जितना प्रेम इस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया, उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। उन्होंने अपने लंबे कार्यालयीन अनुभवों की मधुर स्मृतियां भी इस अवसर पर साझा की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर बीके वर्मा ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि श्री तिवारी अपने कार्य के प्रति पूरी तरह सजग रहें। वे निर्धारित समय से थोड़ा पूर्व आ जाते। उनको दुर्ग संभाग के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी। ऐसा अनुभवी व्यक्ति विभाग के लिए बहुत उपयोगी होता है। इसके साथ ही अपने अच्छे स्वभाव के चलते श्री तिवारी ने सबके मन में अपने लिए जगह बनाई। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती मोनिका कौड़ो ने भी अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि श्री तिवारी का कार्य बहुत अच्छा था। उनकी ड्राइविंग भी बहुत संतुलित थी। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ। इस मौके पर लेखाधिकारी श्री तारम एवं अधीक्षक के साथ ही संभागायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।