देशभक्ति गीतों में थिरके सांईभक्त, गांधी चौक में देशभक्ति ग्रुप रोज फहराता है तिरंगा
दुर्ग। आजादी की गौरवशाली इतिहास का गवाह रहा शहर के गांधी चौक में पिछले 26 जनवरी से देशभक्ति ग्रुप द्वारा शुरू किए गए ध्वजारोहण कार्यक्रम से अब धार्मिक, सामाजिक व रचनात्मक संगठनों का कारवां जुडता ही जा रहा हैं। शनिवार को श्री सांई बाबा मंदिर समिति कसारीडीह के पदाधिकारी व सदस्यगण ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और देशभक्ति गीतों व श्री सांई बाबा के भजनों में उत्साह के साथ नाच-गाकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। इस दौरान नन्हे बालक ओम तिवारी, शुभम दीक्षित, कांता बाके, फरिश्ता पीटर की देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में लोगों का उत्साह सिर चढ़कर बोला। फलस्वरूप इस अवसर ने गांधी चौक में लोगों को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का अहसास करा दिया। ध्वजारोहण उपरांत श्री सांई बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ व सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल ने देशभक्ति ग्रुप के कार्यो की प्रशंसा करते हुए आयोजन को लोगों में देशभक्ति का जुनून पैदा करने एवं आजादी की लड़ाई में वीर शहीदों के योगदान को जीवंत रखने का सराहनीय पहल बताया। कार्यक्रम का संचालन देशभक्ति ग्रुप के जितेन्द्र जैन, जयप्रकाश जैन ने किया। इस अवसर पर श्री सांई बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, सुधीर वाघ, कौशल किशोर सिंह, शिवाकांत तिवारी, विनय चंद्राकर, प्रकाश शिवणकर, पंडित कैलाशचंद तिवारी, नारायणदत तिवारी, अरविन्द लोखण्डे, पूर्व पार्षद मदन जैन, श्याम शर्मा, अमृत लोढ़ा, समाजसेवी पवन बडज़ात्या, देशभक्ति ग्रुप के दीपक बाकलीवाल, संजय बरमेचा, सुनील कोठारी, मंगल दुग्गड़, अंकित जैन, किशोर यादव, मदन शर्मा, मुरारीलाल अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में देशप्रेमी पुरूष व महिलाएं मौजूद थी।