कोरिया के सभी थाना क्षेत्र में लगाया गया मोबाइल मोबाइल थाना..ग्रामीणों की समस्याओं को सुन स्पॉट पर ही हुआ अधिकांश का निराकरण..आईजी के निर्देश…
पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास..
अनूप बड़ेरिया
15 फरवरी को जिला कोरिया के सभी 12 थानों में चलित थाना का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी तथा पुलिस महानिरीक्षक आर.एल.डांगी के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग को बढावा देने के लये निर्देश जारी किए गए हैं। आज कोरिया के सभी 12 थानों में प्रभारी पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल के निर्देशन में मोबाइल थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा उन्हें महिलाओं से संबंधित अपराधों व सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। ग्रामीणों की शिकायतों को मौके पर ही जांच किया गया व आवश्यक कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला के द्वारा नागपुर चौकी के अंतर्गत अमृतधारा में मोबाइल थाना लगाया गया उनके साथ SDM मनेन्द्रगढ़ व थाना व चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे। इसमें महिलाओं को जागरूक किया गया व ग्रामीणों की समस्या सुनी गई एवं समाधान किया गया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में ग्राम मनसुख, थाना पटना के ग्राम सोरगा, मनेंद्रगढ़ के कठौतिया, खड़गवां के बंजारीडांड, सोनहत के ग्राम कुशहा, झगराखांड के ग्राम तेंदूडांड, केल्हारी के केराबहरा, चर्चा के बिशुनपुर, जनकपुर के माड़ी सरई चिरमिरी के बरतुंगा कालरी और कोटाडोल के ग्राम भूमका में चलित थाना का आयोजन किया गया था।