देवरानी ने टांगी से वार कर जेठानी का फोड़ा सर..मामूली विवाद पर हुआ झगड़ा..घायल महिला अस्पताल में..
सर में लगे 5 टांके..
16 February 2020
अनूप बड़ेरिया
मामूली से विवाद पर रिश्तो को ताक पर रखते हुए एक देवरानी ने अपनी जेठानी के सर पर टांगी से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
मामले में मिली पूरी जानकारी के अनुसार ग्राम भांडी में इंदिरा आवास में कविता पनिका पति नंदू पनिका के बगल में उसकी जेठानी ज्योति पनिका रहते हैं। बताते हैं कि अक्सर देवरानी कविता अपनी जेठानी ज्योति से घर को खाली करने के लिए विवाद किया करती थी। बताया जाता है कि रविवार को काम करके ज्योति जैसे ही घर के सामने आई तभी कविता उससे घर से हटने के लिए झगड़ा करने लगी। इस विवाद में गुस्से में आकर कविता ने टांगी से अपनी जेठानी के सर पर वार कर दिया इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसके सिर में 5 टांके लगे हैं जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे