मेयर कंचन जायसवाल का कड़ा निर्देश..गुणवत्ता से नही होगा कोई समझौता..लाहिड़ी कॉलेज से शम्भू चौक तक के सड़क पेच रिपेयरिंग कार्य का भूमि पूजन..
20 लाख की लागत से हो रहा काम..
चिरमिरी से अरमान हथगेंन
महापौर कंचन जायसवाल द्वारा लाहिड़ी महाविद्यालय रोड से छोटीबाज़ार संभू चौक तक सड़क पेच रिपेयरिंग कार्य का रविवार को भूमि पूजन किया गया। संबंधित कार्य 20 लाख की लागत से करवाया जा रहा है सड़क पेच रिपेयरिंग का कार्य चिरमिरी की बहुप्रतीक्षित मांग में से एक रहा है महापौर कंचन जायसवाल ने निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही पेच रिपेयरिंग के कार्य को प्रारंभ करवाने के लिए भूमिपूजन कर कार्य स्थल का जायजा लिया एवं कार्य को प्रारम्भ करवाया। महापौर ने साफ निर्देश दिया है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य गण ओमप्रकाश पटेल,सोहन खटीक,संदीप सोनवानी,फिरोजा बेगम,रज्जाक खान के साथ साथ पार्षद इकराम आज़मी,सनी चौहथा,समीर गौड़,प्रताप चौहान,प्रकाश बेहरा,अजय बघेल, हेमलता मुखर्जी एवं निगम अधिकारी आरपी सोनकर ,याहिया पंचू साहू एवं अन्य उपस्थित रहे।