कोरिया से बड़ी खबर…मासूम की गवाही से पिता को हुई उम्र कैद.. सास की कर दी थी कुल्हाड़ी से हत्या..और पत्नी को भी किया था घायल..
नशे का था आदी आरोपी...तात्कालीन टीआई आनन्द सोनी की थी कामयाबी..
अनूप बड़ेरिया
नशेड़ी पिता ने नशे में धुत्त हो कर रात के डेढ़ बजे अपनी पत्नी व सास के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे सास की मृत्यु हो गयी व पत्नी घायल हो गयी। कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पटना थाना के आदर्श चौक निवासी आरोपी सनत कुमार पटवा पिता मुरारीलाल पटवा उम्र 35 वर्ष ने 7 अप्रैल 2018 की रात्रि लगभग डेढ़ बजे नशे में चूर हो कर सो रही अपनी पत्नी सरिता पटवा उम्र 32 से मारपीट करने लगा। वहीं सो रही आरोपी की सास हँसीबाई पति स्व.जवाहर लाल 55 वर्ष बीच-बचाव करने लगी। जिससे नाराज सनत पटवा ने कुल्हाड़ी से उस पर घातक हमला कर दिया। वही पत्नी के मना करने पर उस पर भी कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। इस घटना में अस्पताल में उपचार के दौरान हंसी बाई की मृत्यु हो गयी।
तात्कालीन थाना प्रभारी आनन्द सोनी ने आरोपी सनत पटवा को भादवि की धारा 302 एवं 307 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की विवेचना तात्कालीन एएसआई शिव कुमार यादव ने की थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी के मासूम बच्चे की शिकायत पर सनत को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत उम्र कैद व भादवि की धारा 307 में 10 साल की सजा सुनाई है।